During the Summer season, due to scorching heat of sun and hot weather, you start sweating, along with it you feel thirsty. Sometimes you drink lot of water but still feel thristy. The reason of excessive thirst is the lack of liquids in our body. But don’t worry there are some really effective home remedies that can help you to get relief from excessive thirst. Watch the video to know more.
गर्मी के मौसम में तपती धुप और गर्मी के कारण आपको पसीना आने के साथ प्यास भी बहुत लगती है. क्योंकि बाहर के तापमान के साथ-साथ शरीर के अंदर का तापमान भी ज्यादा होता है. इस कारण हमारे शरीर में द्रव्य पदार्थों की कमी हो जाती है, इसलिए हमें बार-बार प्यास लगती है ताकि हमारे शरीर के तापमान में संतुलन बना रहे. लेकिन अगर आपके बार-बार पानी पीने के बाद भी, आपकी प्यास नहीं बूझ रही है तो इन घरेलू उपायों की मदद से आपको इस समस्या से राहत मिल सकती है. और जाननें के लिए देखें वीडियो.
Comments
Comments are disabled for this post.